![कोविड-19: बिहार में फ्रंटलाइन कर्मियों का अभाव, 700 से अधिक स्वास्थ्य और पुलिसकर्मी संक्रमित](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/03/Corona-Virus-PTI13-03-2020_000056B-1.jpg)
कोविड-19: बिहार में फ्रंटलाइन कर्मियों का अभाव, 700 से अधिक स्वास्थ्य और पुलिसकर्मी संक्रमित
The Wire
देश में तेज़ी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बिहार की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं, जहां पटना एम्स के 248, एनएमसीएच के 70 और पीएमसीएच के 130 कर्मचारी कोविड संक्रमित हैं. राज्य में कोरोना के लगभग 50,000 सक्रिय मामले हैं और बीते पंद्रह दिनों में क़रीब 150 मौतें हो चुकी हैं.
पटनाः कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच बिहार में बीते हफ्तों में लगभग 500 डॉक्टर, नर्से, लैब तकनीशियन और अन्य स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा राज्य में 200 से अधिक पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पटना एम्स के निदेशक डॉ. पीके सिंह ने सोमवार को हाईकोर्ट को बताया कि अस्पताल के स्टाफ के 248 लोग कोरोना संक्रमित हैं. अदालत ने एम्स निदेशक सहित दो सदस्यों की टीम का गठन करने और डॉक्टरों एवं अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं उनकी कामकाजी स्थितियों को लेकर रिपोर्ट जमा करने को कहा है. एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विनय कुमार ने कहा, ‘हमारे अस्पताल के 120 डॉक्टर कोरोना संक्रमित हैं. हम पहले ही चिंता जता चुके हैं. हमने डॉक्टरों के रोटेशनल क्वारंटीन की मांग की है लेकिन कुछ नहीं किया गया.’ पटना एम्स ने बीते हफ्ते अपने कोविड बेड की संख्या 130 से बढ़ाकर 210 कर दी है.More Related News