
कोविड-19: पिछले 24 घंटे में एक बार फिर सामने आए 2 लाख से अधिक मामले और 4,157 की मौत
NDTV India
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन दैनिक मामले अभी भी 2 लाख के आस पास दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इससे पहले मंगलवार को करीब 40 दिन बाद दैनिक मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे (1.96 लाख) दर्ज किया गया था. इस अवधि में 4157 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट जरूर दर्ज की गई है लेकिन दैनिक मामले अभी भी 2 लाख के आस पास दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले दर्ज किए गए हैं, इससे पहले मंगलवार को करीब 40 दिन बाद दैनिक मामलों की संख्या 2 लाख से नीचे (1.96 लाख) दर्ज किया गया था. इस अवधि में 4157 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख के नीचे पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों तादाद में 91,191 कमी दर्ज की गई है, जिसके बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,95,591 हो गई है.More Related News