
कोविड-19: पहली बार तीन लाख के क़रीब आए नए मामले और सर्वाधिक 2,023 लोगों की मौत
The Wire
भारत में पहली बार कोरोना वायरस से एक दिन में जान गंवाने वालों का आंकड़ा दो हज़ार के पार कर गया, जिसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 1.82 लाख से अधिक हो गई है. संक्रमण के सर्वाधिक 295,041 मामले दर्ज होने के बाद कुल मामले बढ़कर 15,616,130 हो गए. विश्व में संक्रमण के कुल 14.29 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं और 30.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख (295,041) नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,616,130 हो गई, जबकि सर्वाधिक 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 182,553 हो गई है. यह (2,023 मरीजों की मौत) एक दिन में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है. यह पहली बार है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई. 17 अप्रैल से यह लगातार पांचवां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो देश में 15 अप्रैल से लगातार सातवें दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. 11 अप्रैल के बाद यह लगातार 11वां दिन है, जब देश में एक दिन में 1.5 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सात अप्रैल के बाद यह लगातार 15वां दिन है, जब एक लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 295,041 नए मामले आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 लाख से अधिक हो गई.More Related News