कोविड 19 पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताए आंकड़े, इन राज्यों में कम हो रहे हैं एक्टिव केस
ABP News
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोविड 19 पर अपना बयान जारी किया है. उन्होंने बताया है कि 13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि 17 राज्यों में 50,000 से कम एक्टिव केस पाए गए हैं.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर से कौन से राज्य कितने प्रभावित हैं इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि 13 राज्यों में 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस पाए गए हैं, जबकि 50,000 से कम एक्टिव केस 17 राज्यों में हैं. वहीं 1 लाख से ज्यादा एक्टिव केस इन 13 राज्यों में पाए गए हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि 30 अप्रैल 2021 को 19,45, 299 परीक्षण किए गए थे, ये दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा माना गया है. साथ ही कहा कि 'राष्ट्रीय सकारात्मकता दर अभी की तुलना में लगभग 21 प्रतिशत है'. उन्होंने आगे बताया सभी सरकारी और निजी स्वास्थ्य सुविधाओं में रैपिड एंटीजन टेस्ट की अनुमति दी जानी चाहिए और इसे किसी मान्यता की जरूरत नहीं होनी चाहिए. डॉ. भार्गव ने कहा शहरों, कस्बों और गांवों में कई 24X7 बूथ स्थापित किए जाएंगे. साथ ही स्कूलों, कॉलेजों में भी बूथ लगाए जाएंगे.More Related News