
'कोविड-19 नेचुरली फैला', शीर्ष अमेरिकी वैज्ञानिक ने मानने से किया इनकार, बोले- 'खुली जांच हो'
NDTV India
डॉ. फाउची ने कहा, निश्चित रूप से, जिन लोगों ने इसकी जांच की थी, उनका कहना है कि यह संभवतः एक जानवर के जलाशय से उभरा था जो तब लोगों को संक्रमित किया था, लेकिन यह कुछ और हो सकता है और हमें इसका पता लगाना होगा. मैं इसीलिए पूरी तरह से किसी भी जांच के पक्ष में हूं जो वायरस की उत्पत्ति का पता लगा सके.
संक्रामक रोगों पर अमेरिका (United States) के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci) ने कहा है कि वह इस बात से "आश्वस्त नहीं हैं" कि नोबल कोरोनावायरस (Coronavirus) बीमारी स्वाभाविक रूप से विकसित हुई है. उन्होंने कोविड -19 वायरस की उत्पत्ति की खुली जांच का आह्वान किया है.More Related News