कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए प्लेन में की शादी, DGCA ने एक्शन लेकर चालक दल को ड्यूटी से हटाया
ABP News
डीजीसीए अधिकारी ने बताया कि स्पाईसजेट को उन लोगों के खिलाफ संबंधित अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है है जिन्होंने उड़ान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं किया.
नई दिल्ली: रविवार को आसमान में, स्पाइसजेट की चार्टर्ड फ्लाइट में मेहमानों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में एक शादी हुई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन किया गया. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह यह चार्टर्ड फ्लाइट मदुरै एयरपोर्ट से विदा हुई और करीब दो घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद फिर लौट आई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कराने को लेकर उड़ान के चालक दल को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है.More Related News