कोविड-19: दो और भाजपा विधायकों ने ऑक्सीजन की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्र लिखा
The Wire
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी ज़िले के मोहम्मदी और बस्ती ज़िले के रूधौली से भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि उनके यहां कोविड-19 के मामले तेज़ी से फैल रहे हैं और महत्वपूर्ण सुविधाओं के अभाव में लोगों तेजी से मर रहे हैं. भाजपा के कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी ने ने भी डिप्टी सीएम को ऐसा ही पत्र लिखा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली योगी आदित्यनाथ सरकार के कोरोना वायरस महामारी नियंत्रण और मरीजों के इलाज में सफलता के बारे में किए जा रहे दावों पर भाजपा के विधायक ही सवाल उठाने लगे हैं. चार दिन के अंदर दो विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि उनके जिलों में ऑक्सीजन व अन्य जरूरी संसाधनों की कमी है. इस कारण लोग मर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दावा किया है कि ऑक्सीजन की गंभीर कमी ने उनके क्षेत्र में कई लोगों की जान ले ली है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक पत्र में विधायक ने विस्तार से बताया है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से लखीमपुर-खीरी जिला कितनी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.More Related News