
कोविड-19: देश में संक्रमण के 25,467 नए मामले सामने आए, 354 लोगों की जान गई
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 4,35,110 पहुंच चुका है. पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल 21.25 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 44.41 लाख से ज़्यादा लोगों ने जान गंवाई है.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है, वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गई है जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. देश में करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सबुह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,25,57,520 हो गए हैं और अब तक 44,41,505 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी 3,19,551 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 14373 कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है.More Related News