कोविड-19: देश में संक्रमण के 1,016 नए मामले सामने आए, तीन लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,46,63,968 मामले सामने आए हैं और इस महामारी के कारण 5,30,514 लोगों की मौत हुई है. विश्व में संक्रमण के 63.37 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 66.04 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के 1,016 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,63,968 हो गई है. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 13,187 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से दो और राजस्थान में एक मरीज़ की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,514 हो गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 63,37,90,704 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 66,04,956 लोगों की मौत हो चुकी है.
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.78 प्रतिशत हो गई है.