कोविड-19: देश में बीते चौबीस घंटे में 46,164 नए मामले आए, 607 लोगों की मौत
The Wire
देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3,25,58,530 हो गई है और संक्रमण से 4,36,365 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं, विश्वभर में कोविड-19 मामलों की संख्या 21.39 करोड़ से अधिक है और अब तक 44.64 लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 46,164 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 3,25,58,530 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,33,725 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 607 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,36,365 हो गई. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,39,37,377 हो गए हैं और अब तक 44,64,245 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी 3,33,725 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.03 प्रतिशत है.More Related News