कोविड-19: देश में बीते एक दिन में संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए
The Wire
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, असम में कोविड-19 संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 और केरल में मौत के 47 मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है. विश्व में संक्रमण के 51.02 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 62.20 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,483 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,62,569 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,636 रह गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, असम में संक्रमण से मौत के मामलों के पुन:मिलान के बाद 1,347 मामले और केरल में मौत के 47 मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,622 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि असम ने संक्रमण से मौत के मामलों का पुन: मिलान किया गया, जिससे मौजूदा आंकड़ों में बदलाव आया है. अन्यथा राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. केरल में भी पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया, यह 47 मामले भी आंकड़ों के पुन:मिलान के बाद सामने आए.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51,02,39,936 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 62,20,718 लोगों की मौत हो चुकी है.