![कोविड-19: देश में फ़िर एक दिन में सर्वाधिक 386,452 मामले आए, 3,498 लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Coronavirus-Migrants-Worker-Depression-Reuters-AA.jpg)
कोविड-19: देश में फ़िर एक दिन में सर्वाधिक 386,452 मामले आए, 3,498 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल 18,762,976 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 208,330 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में संक्रमण के मामले 15.05 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और 31.66 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. सर्वाधिक प्रभावित तीसरे देश ब्राज़ील में एक महीने में एक लाख लोगों की मौत हुई है. मरने वालों की संख्या के लिहाज़ से यह अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रौद्र रूप लेता हुआ नजर आ रहा है. हर दिन के साथ संक्रमण के नए मामलों में रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोतरी देखी जा रही है. 22 अप्रैल के बाद से ये लगातार नौवां दिन है, जब देश में तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 386,452 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,762,976 हो गई. इसके साथ ही देश में उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या 31 लाख को पार कर गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,498 और मरीजों की मौत हो जाने से संक्रमण के कारण अब तक दम तोड़ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 208,330 हो गई. यह लगातार तीसरा दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 21 अप्रैल के बाद से लगातार 10वां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई.More Related News