
कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे 2,11,298 नए मामले और 3,847 की मौत
NDTV India
कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3847 मरीजों की मौत हुई है.
कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3847 मरीजों की मौत हुई है. मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 2 लाख से कम दर्ज की गई थी जबकि बुधवार को यह 2.08 लाख रही थी. राहत की बात ये है कि इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वालों की तादाद दैनिक मामलों से ज्यादा है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2 लाख 83 हजार 135 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 लाख से नीचे सरककर 24 लाख 19 हजार 907 हो गई है.More Related News