कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में 38,667 नए मामले आए, 478 लोगों की मौत
The Wire
भारत में लगातार 48वें दिन रोजाना के मामले पचास हजार से कम आए हैं. कुल मामलों की संख्या 3,21,56,493 हो गई है और 4,30,732 लोगों की मौत हुई है. विश्वभर में 20.62 करोड़ से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 43.46 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38,667 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 3,21,56,493 हो गई. वहीं, 478 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,30,732 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20,62,56,126 हो गए हैं और अब तक 43,46,028 लोगों की जान जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि देश में लगातार 48वें दिन रोजाना के मामले 50,000 से कम आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,87,673 (कुल संक्रमितों का 1.21 प्रतिशत) हो गई है, जबकि स्वस्थ होने की दर 97.45 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे के दौरान के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,446 की बढ़ोत्तरी हुई है.More Related News