
कोविड-19: तीन दिन में दूसरी बार देश में संक्रमण के एक लाख से ज़्यादा मामले सामने आए
The Wire
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,15,736 मामले सामने आए हैं. ये देश में वैश्विक महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1.28 करोड़ से ज़्यादा और मृतकों की संख्या 1.66 लाख से अधिक हो गई है.
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और ये देश में वैश्विक महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि तीन दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब कोराना वायरस संक्रमण के एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,15,736 मामले सामने आए तथा 630 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गई. देश में लगातार 28वें दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8,43,473 हो गई है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है. वहीं, लोगों के स्वस्थ होने की दर भी गिरकर 92.11 प्रतिशत हो गई है.More Related News