![कोविड-19: डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक वी टीका भारत में पेश किया, दाम 995 रुपये प्रति खुराक](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/HEALTH-CORONAVIRUS-GERMANY-SPUTNIK-min-1200x600-Reuters.jpg)
कोविड-19: डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक वी टीका भारत में पेश किया, दाम 995 रुपये प्रति खुराक
The Wire
कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद देश में शुक्रवार को एक तीसरे टीके को भारतीय बाज़ारों के लिए जारी कर दिया गया और पिछले दो टीकों की केंद्र, राज्यों और बाज़ार के लिए अलग-अलग कीमत के बजाय इसकी एक ही कीमत 995.40 रुपये प्रति खुराक रखी गई है.
नई दिल्ली: कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद देश में शुक्रवार को एक तीसरे टीके को भारतीय बाजारों के लिए जारी कर दिया और पिछले दो टीकों की केंद्र, राज्यों और बाजार के लिए अलग-अलग कीमत के बजाय इसकी एक ही कीमत रखी गई है. भारतीय दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने शुक्रवार को कहा की उसने कोविड-19 का टीका स्पुतनिक वी भारतीय बाजार में जारी कर दिया है. इसकी सीमित शुरुआत के तौर पर स्पुतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया. कंपनी ने कहा कि इस आयातित दवा की एक खुराक का खुदरा मूल्य 948 रुपये है. इस पर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी के साथ टीके का मूल्य 995.40 रुपये प्रति खुराक बैठता है. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने एक वक्तव्य में कहा, ‘आयातित टीके की वर्तमान में कीमत 948 रुपये और इसके ऊपर पांच प्रतिशत की दर से जीएसटी देय होगा. स्थानीय स्तर पर इसका उत्पादन शुरू होने के बाद दाम में कुछ कमी आ सकती है.’More Related News