
कोविड-19: गुजरात में भाजपा नेताओं ने श्मशान घाट पर मुस्लिम शख़्स की मौजूदगी पर जताई आपत्ति
The Wire
मामला वडोदरा के खासवाड़ी श्मशान घाट का है, जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से ही शवों का अंबार लगा है. यह घटना 16 अप्रैल की है. वडोदरा के मेयर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में समुदायों को साथ मिलकर काम करना चाहिए.
वडोदराः गुजरात के वडोदरा शहर में भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा एक श्मशान घाट पर मुस्लिम स्वयंसेवी की मौजूदगी का विरोध जताने का मामला सामने आया है. मामला वडोदरा के खासवाड़ी श्मशान घाट का है, जहां कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से ही शवों का अंबार लगा है. यह घटना 16 अप्रैल की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा की वडोदरा इकाई के अध्यक्ष डॉ. विजय शाह सहित भाजपा नेता पार्टी के एक नेता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए खासवाड़ी शवदाह गृह पहुंचे थे. इस दौरान यहां एक मुस्लिम स्वयंसेवी थे, जो शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और गोबर के उपले के साथ चिता तैयार करने में मदद कर रहे थे, जिसे लेकर भाजपा नेताओं ने आपत्ति जताई. बाद में डॉ. विजय शाह ने वडोदरा नगर निगम को यह सुनिश्चित करने को कहा कि शवदाह गृह में मुस्लिम प्रवेश नहीं करें.More Related News