
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच बंगाल चुनाव में उतरे दूसरे प्रत्याशी की संक्रमण से मौत
The Wire
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार प्रदीप कुमार नंदी की शुक्रवार को बहरमपुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. वह बंगाल विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद ज़िले के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार थे. इससे पहले कोविड-19 से संक्रमित मुर्शिदाबाद के ही शमशेरगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रेज़ाउल हक़ निधन हो गया था.
बहरमपुर/कोलकाता: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच जारी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस प्रत्याशी की मौत के बाद इसी जिले के एक अन्य उम्मीदवार की संक्रमण से मौत का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि 73 वर्षीय नंदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार थे, जो संक्रमण के कारण अपने घर में पृथकवास में थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार रात को बरहमपुर के एक अस्पताल ले जाया गया था. अधिकारी ने बताया कि उन्हें अन्य कई बीमारियां थीं और शाम लगभग छह बजे अस्पताल में उनकी मौत हो गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, नंदी आरएसपी के प्रसिद्ध नेताओं में से एक होने के साथ मुर्शिदाबाद के नामचीन वकील भी थे. पार्टी के राज्य महासचिव मनोज भट्टाचार्य, सीपीएम नेता बिमान बसु और सूर्यकांत मिश्रा ने उनके निधन पर शोक जताया है.More Related News