
कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट से जुड़े भ्रामक दावे और उनकी पड़ताल
The Quint
Covid Delta Variant Fact Check। कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट से जुड़े भ्रामक दावे और उनका सच। खांसी-बुखार से ना आने का किया जा रहा है दावा। Covid-19 Delta Variant related misleading claims and their truth। False claim it dos not cause cough and fever
इंटरनेट पर कोविड-19 के डेल्टा वर्जन के बारे में कई झूठे और भ्रामक दावों वाली एक पोस्ट वायरल हो रही है. डेल्टा वेरिएंट, नोवल कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन है.इस पोस्ट में डेल्टा वेरिएंट के नए लक्षणों के बारे में बताया गया है और दावा किया गया है कि इसकी वजह से मृत्यु दर ज्यादा है. इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि वेरिएंट का लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता है. साथ ही, ये दावा भी किया गया है कि इससे संक्रमित का टेस्ट ज्यादातर गलत आता है.हमने पाया कि पोस्ट में दी गई कुछ सलाह तो स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुरूप थीं, लेकिन पोस्ट में किए गए कई दावे झूठे या भ्रामक थे.दावाइस वायरल हो रही पोस्ट का इंग्लिश में टाइटल है, "USE DOUBLE MASKS COZ NEW COVID-DELTA IS DIFFERENT, DEADLY & UNDETECTABLE". यानी दो मास्क लगाएं क्योंकि नया कोविड का नया डेल्टा वेरिएंट अलग और घातक है, और इसे डिटेक्ट नहीं किया जा सकता.इसके बाद आगे लिखा है:"नए कोविड डेल्टा वायरस की वजह से ये हो सकता है:खांसी नहीं होगीबुखार नहीं होगालेकिन ये समस्याएं ज्यादा होंगी:जोड़ों में दर्दसिर दर्दगर्दन में दर्दपीठ के ऊपरी हिस्से में दर्दन्यूमोनियाकमजोरीभूख की कमीपोस्ट में आगे ये भी लिखा है कि कोविड-डेल्टा ज्यादा खतरनाक है और इसकी वजह से मृत्यु दर भी ज्यादा है.पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)इस दावे को कई फेसबुक और ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.ये मैसेज WhatsApp में भी फॉरवर्ड किया जा रहा है.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पायाडेल्टा वेरिएंट (B.1.617.2) में दो अलग-अलग वेरिएंट के म्यूटेशन शामिल हैं और WHO ने मई में पहली बार इसे पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बताया था. स्टडी के मुताबिक, ये यूके में पहचाने गए अल्फा स्ट्रेन की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा संक्रामक है.दावा 1: कोविड के डेल्टा वेरिएंट में खांसी और बुखार नहीं होता हैपोस्ट की शुरुआत में ये दावा किया गया है कि डेल्टा वेरिएंट में नए लक्षण हैं और इसमें अब खांसी और बुखार जैसे लक्षण नहीं दिखते.हालांकि, डेल्टा वेरिएंट में कुछ नए लक्षण पाए गए हैं. लेकिन, ये सच नहीं है कि इस वेरिएंट में बुखार और खांसी जैसे लक्षण नहीं पाए गए हैं.ऐप आधारित Zoe Covid symptom study ने यूके से जो डेटा कलेक्ट किया है उसके...More Related News