
कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में काम आएगा Arun Jaitley Stadium! DDCA ने दिल्ली सरकार को दिया प्रस्ताव
Zee News
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने दिल्ली सरकार के सामने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है.
नई दिल्ली: दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से निपटने में योगदान देने का फैसला किया है. उन्होंने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला मैदान) का इस्तेमाल टीकाकरण और पृथकवास केन्द्र के तौर पर करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को दिया है. डीडीसीए (DDCA) अध्यक्ष रोहन जेटली (Rohan Jaitley) ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने सरकार को टीकाकरण केन्द्र के तौर पर इसके इस्तेमाल का प्रस्ताव दिया है और उनके कार्यालय को इसका जवाब भी मिला है.More Related News