
कोविड-19 के खिलाफ फाइजर का एक और कदम, ओरल दवा का शुरू किया मानव परीक्षण
ABP News
Pfizer Oral Covid-19 Drug Pills, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फाइजर आसानी से दी जानेवाली एंटीवायरल गोली बनाने की दौड़ में शामिल हो गई है.
फाइजर ने कोविड-19 के खिलाफ जर्मनी की बायोएनटेक कंपनी के साथ मिलकर एक नई तरह की एमआरएनए वैक्सीन विकसित की. अब उसने कोविड की रोकथाम के लिए मुंह से खाई जानेवाली एंटी वायरल दवा का परीक्षण करने का एलान किया है. उसने बताया है कि दूसरे और अंतिम चरण का मानव परीक्षण 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 2,660 स्वस्थ लोगों को शामिल कर शुरू किया जा रहा है. फाइजर की ओरल दवा PF-07321332 की जांच ऐसे घर में की जाएगी जहां किसी शख्स में कोविड-19 के लक्षण की पुष्टि हुई हो.
कोविड की रोकथाम के लिए फाइजर की एक और पहल
More Related News