कोविड-19 की दूसरी लहर में 645 बच्चों ने अपने अभिभावक खोए: केंद्र सरकार
The Wire
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि महामारी की दूसरी लहर में सबसे अधिक 158 बच्चे उत्तर प्रदेश में अनाथ हुए हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 119, महाराष्ट्र में 83, मध्य प्रदेश 73 और गुजरात में 45 बच्चों ने अपने माता-पिता या अभिभावकों को खोया है.
नई दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में इस साल अप्रैल से 28 मई के बीच 645 बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है. महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी. उनके द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 से 28 मई 2021 के बीच 645 बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है. आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 158 बच्चे उत्तर प्रदेश में अनाथ हुए हैं. इसके बाद आंध्र प्रदेश में 119 बच्चे, महाराष्ट्र में 83 बच्चे, मध्य प्रदेश 73 बच्चे और गुजरात में 45 बच्चे अनाथ हुए हैं. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सदन में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, गोवा, हरियाणा, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा में इस अवधि में कोविड से कोई अनाथ नहीं हुआ है.More Related News