
कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते ऑटो बाज़ार में बुकिंग और पूछताछ में कमी दर्ज
NDTV India
ईटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार महामारी के चलते अप्रैल से जून 2021 तक चलने वाली नए वित्त वर्ष की तिमाही में वाहन बिक्री संभवतः कम होगी. पढ़ें पूरी खबर...
भारतीय ऑटो जगह अब तक पूरी तरह कोविड-19 महामारी से उबर नहीं पाया था, कि इसकी दूसरी लहर ने वाहनों की बिक्री को दोबारा प्रभावित करना शुरू कर दिया है. जहां दो-पहिया और चार-पहिया वाहनों की बिक्री में कमी दर्ज की जाने लगी है और इनके लिए नई बुकिंग और पूछताछ में भी कमी देखी गई है, वहीं आंशिक लॉकडाउन और सख़्ती के चलते वाहन निर्माताओं का मानना है कि बिक्री में यह कमी मई से भी आगे तक जा सकती है. ईटी ऑटो की रिपोर्ट के अनुसार महामारी के चलते अप्रैल से जून 2021 तक चलने वाली नए वित्त वर्ष की तिमाही में वाहन बिक्री संभवतः कम होगी.More Related News