
कोविड 19 का हल्का संक्रमण भी हार्ट के लिए है खतरनाक, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Zee News
Covid-19: कोविड-19 के हल्के संक्रमण से भी दिल की सेहत को दीर्घकालिक नुकसान पहुंच सकता है. अध्ययन में बताया है कि इसका हार्ट पर असर पड़ता है.
नई दिल्ली heart inflammation: कोविड-19 के हल्के संक्रमण से भी दिल की सेहत को दीर्घकालिक नुकसान पहुंच सकता है. ‘जर्नल ऑफ क्लीनिकल मेडिसिन’ में प्रकाशित एक नए अध्ययन में यह चेतावनी दी गई है. यह पहला अध्ययन है जिसमें कोविड-19 संक्रमण से पहले और बाद में व्यक्ति की हृदय की धमनियों के सख्त होने के स्तर की तुलना की गई है.
More Related News