
कोविड-19 का ओमीक्रॉन प्रकार अभी बड़ी चिंता का विषय नहीं: दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष
The Wire
दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएट्ज़ी ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन के मरीज़ों में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसके गंभीर मामले भी आ सकते हैं.
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष एंजेलिक कोएट्ज़ी ने कहा है कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रॉन अभी बड़ी चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं है कि ओमीक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति को हम संभाल नहीं सकते हैं.
मालूम हो कि अब तक भारत में ओमीक्रॉन के दो मामले कर्नाटक में सामने आए हैं.
द वायर के लिए दिए गए एक इंटरव्यू में कोएट्ज़ी ने कहा कि प्रिटोरिया में एक चिकित्सक के रूप में काम करने के दौरान उन्होंने और उनके सहयोगियों ने देखा है कि ओमीक्रॉन का संक्रमण अभी तक ‘हल्का’ ही रहा है.
हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि इसके गंभीर मामले भी आ सकते हैं.