
कोविड-19 का इलाज के लिए गोली की है तलाश: दवा कंपनियों की नजर वैक्सीन के विकल्प पर टिकी
ABP News
वैक्सीन के बाद कोरोना वायरस के इलाज की तलाश अब गोली के तौर पर की जा रही है. कई कंपनियां एंटीवायरल्स पर परीक्षण कर रही हैं. विकास के दौरान एंटीवायरल्स ने लैब परीक्षण में कोरोना वायरस की अन्य किस्मों के खिलाफ असर दिखाया है.
इलाज से बेहतर बचाव है, लेकिन जब बात कोविड-19 की हो, तो क्या होगा जब लोग वैक्सीन हासिल कर पाने में अक्षम हों, उसे नहीं चाहते हों, या उनका इम्यून कमजोर हो और संक्रमण रोक पाने में नाकाम हो जाए? वैक्सीन के बाद कोरोना वायरस के इलाज की तलाश अब गोली के तौर पर की जा रही है. कई कंपनियां एंटीवायरल्स पर परीक्षण कर रही हैं. न्यूयॉर्क के नॉर्थवेल हेल्थ में संक्रामक बीमारियों के फिजिशियन डेविड हिशवर्क ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया, "वैक्सीन की सूरत में इलाज का होना हमारे लिए शानदार है, लेकिन निश्चित रूप से उसे सभी लोग नहीं ले पाएंगे, और वैक्सीन लेनेवाले हर एक को उससे पूरा रिस्पॉन्स नहीं होगा." आसानी से भंडारण और परिवहनीय योग्य गोली वर्तमान इलाज जैसे मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज के मुकाबले व्यावहारिक लाभ भी उपलब्ध कराएगी.More Related News