![कोविड-19 का असर: इलाज के एक साल बाद भी मरीजों के लंग्स को पहुंचा नुकसान, रिसर्च में खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/09/da8a0ad21d943ae0794cd9191d7dce21_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोविड-19 का असर: इलाज के एक साल बाद भी मरीजों के लंग्स को पहुंचा नुकसान, रिसर्च में खुलासा
ABP News
कोविड-19 न्यूमोनिया के इलाज में स्पष्ट विकास हुआ है, मगर अब तक इस बारे में बहुत कम जानकारी है कि मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने में कितना समय लग सकता है और लंग्स के अंदर क्या बदलाव आते हैं.
एक रिसर्च से पता चला है कि कोविड-19 के गंभीर संक्रमण से अस्पताल में भर्ती ज्यादातर मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर लौटे, लेकिन एक तिहाई में एक साल बाद भी लंग्स पर प्रभाव के सबूत देखे गए. दुनिया भर में कोरोना वायरस से होनेवाली बीमारी कोविड-19 ने करोड़ों लोगों को संक्रमित किया है. लेकिन अक्सर मरीज उस वक्त अस्पताल में दाखिल होते हैं जब कोविड-19 संक्रमण के नतीजे में लंग्स प्रभावित होता है, जिसके लिए कोविड-19 न्यूमोनिया की परिभाषा इस्तेमाल की जाती है. इलाज के एक साल बाद भी लंग्स पर कोविड-19 का असरMore Related News