कोविड-19: कहानीकार मंज़ूर एहतेशाम और फिल्म संपादक वामन भोंसले का निधन
The Wire
बीते रविवार को बनारस घराने के प्रख्यात हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का दिल्ली के एक अस्पताल में कोविड-19 समस्याओं के चलते निधन हो गया. उनके लिए वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के लिए काफ़ी प्रयास किए गए थे, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिल सकी.
अपनी पहली कहानी ‘रमज़ान में मौत’ से शोहरत हासिल कर लेने वाले कहानीकार पद्मश्री मंज़ूर एहतेशाम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में कोरोना से निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार-सोमवार की रात करीब 12 बजे के आसपास उन्होंने भोपाल के पारूल अस्पताल में अंतिम सांस ली. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. यह अजीब संयोग है कि ढेरों कहानियां रचने वाले मंज़ूर एहतेशाम की पहली कहानी का नाम ‘रमजान में मौत’ था और वह इसी पाक महीने में इस दुनिया से विदा हो गए.More Related News