
कोविड-19: ऑडी इंडिया ने वारंटी और सर्विस प्लान की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया
NDTV India
गौरतलब है कि भारत में बाकी कंपनियां भी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते इसी तरह के कदम उठा रही हैं क्योंकि लगभग पूरे देश में लॉकडाउन जारी है.
ऑडी इंडिया ने अपनी सभी कारों पर सामान्य वारंटी, बढ़ी हुई वारंटी और सर्विस की अवधि को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. सभी ऑडी ग्राहक जिनकी सामान्य वारंटी, ऐक्सटेंडेड वारंटी और सर्विस प्लान लॉकडाउन के जारी रहते खत्म हो रहे हैं, यानी अप्रैल, मई और जून 2021 में, कंपनी ने इन सभी सुविधाओं की अवधि को 30 जून 2021 तक आगे बढ़ा दिया है. कार निर्माता का कहना है कि ग्राहकों पर केंद्रित रहने की ऑडी इंडिया के लक्ष्य को लेकर यह फैसला लिया गया है. कंपनी ने अबतक इसके बाद अगले विस्तार का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया जाएगा. बहरहाल स्थिति तब सामान्य होगी जब महामारी के बढ़ते प्रपोक और संक्रमण के मामलों में कमी आएगी.More Related News