कोविड-19: ऑक्सीजन संकट के बीच दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीज़ों की मौत
The Wire
राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके के जयपुर गोल्डन अस्पताल को उन्हें आवंटित ऑक्सीजन का कोटा शुक्रवार शाम को मिल जाना था, लेकिन यह आधी रात में पहुंचा. अस्पताल के निदेशक ने बताया कि उनके पास उपलब्ध ऑक्सीजन का भंडार कम होने के कारण फ्लो घट गया था, जिसके बाद मरीज़ों को नहीं बचाया जा सका.
नई दिल्ली: ऑक्सीजन के गंभीर संकट के बीच दिल्ली के रोहिणी में जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 अत्यंत बीमार कोविड-19 मरीजों की रात भर में मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. डीके बलूजा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है.’ उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ‘मरीज क्रिटिकल केयर यूनिट में थे और ऑक्सीजन के उच्च फ्लो की जरूरत थी. हमारी ऑक्सीजन करीब 10 बजे खत्म हो गई थी और हमने मेन गैस पाइपलाइन से ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए थे. ऑक्सीजन के दबाव में गिरावट हुई और मरीज नहीं बच सके.’ खबरों के अनुसार, अस्पताल में शुक्रवार शाम 5.30 बजे इसका ऑक्सीजन का कोटा मिलना था, जो देर रात मिला.More Related News