
कोविड-19: एम्बुलेंस पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत की गई
NDTV India
जीएसटी काउंसिल ने अपनी बैठक में एम्बुलेंस सहित कोविड-19 राहत और इलाज में उपयोग की जा रही कई चीज़ों पर दरों को कम करने का निर्णय लिया है.
केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 44 वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में कोविड-19 राहत और इलाज में उपयोग की जा रही कई वस्तुओं पर दरों को कम करने का निर्णय लिया गया है. यह राज्यों और स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. विभिन्न दवाओं, कोविड परीक्षण किट, चिकित्सा ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, वेंटिलेटर और बाय-पैप मशीनों पर जीएसटी को कम करने के अलावा, परिषद ने नई एम्बुलेंस खरीदने पर मौजूदा जीएसटी दरों को कम करने का भी निर्णय लिया है. The 44th GST Council held under the Chairmanship of FM Smt @nsitharaman has decided to reduce the GST rates on the specified items being used in COVID-19 relief and management till 30th September, 2021.More Related News