
कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 62,224 नए मामले और 2,542 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,633,105 हो गई है और मृतक संख्या 379,573 है. विश्व में संक्रमण के मामले 17.66 करोड़ से ज़्यादा हैं, जबकि 38.22 लाख से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं. महामारी से सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में जान गंवाने वालों का आंकड़ा छह लाख के पार चला गया है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन या 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 62,224 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 29,633,105 हो गई. वहीं, 70 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या भी नौ लाख से कम हो गई है. संक्रमण के नए मामलों में भले ही गिरावट दर्ज की जा रही हो, लेकिन इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन दो हजार से अधिक बना हुआ है. 21 अप्रैल के बाद से ये लगातार 57वां दिन है जब 24 घंटे के दौरान दो हज़ार से अधिक लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 2,542 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 379,573 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 865,432 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.92 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 47,946 की कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 95.80 प्रतिशत हो गई है.More Related News