
कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 48,786 नए मामले सामने आए, 1,005 लोगों की जान गई
The Wire
देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 3,04,11,634 हो गई है. एक दिन में 1,005 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,99,459 पहुंच गई है. वहीं, विश्व में 18.21करोड़ से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 39.47 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 48,786 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,04,11,634 हो गई. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.97 प्रतिशत हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, देश में 1,005 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,99,459 हो गई. मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह सात बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 33.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 5,23,257 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.72 प्रतिशत है.More Related News