![कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 343,144 नए मामले दर्ज और 4,000 लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Coronavirus-Bengaluru-Reuters-A.jpg)
कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 343,144 नए मामले दर्ज और 4,000 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की आंकड़ा बढ़कर 24,046,809 हो गया हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 262,317 हो गई है. ये लगातार 22वां दिन है, जब देश में बीते एक दिन में तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. विश्व में संक्रमण के 16.11 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 33.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में 343,144 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 24,046,809 हो गए हैं, जबकि 4,000 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 262,317 हो गई है. 28 अप्रैल के बाद से यह लगातार 17वां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 21 अप्रैल के बाद से लगातार 23वां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई. आंकड़ों पर गौर करें तो देश में 23 अप्रैल के बाद से ये लगातार 22वां दिन है, जब तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. 15 अप्रैल से लगातार 30वें दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक नए दैनिक मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,704,893 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.41 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 83.50 प्रतिशत हो गई है.More Related News