कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 311,170 नए मामले आए और 4,077 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 24,684,077 पर पहुंच गए हैं और अब तक 270,284 लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व में संक्रमण के 16.25 करोड़ से ज़्यादा मामले आए हैं, जबकि 33.69 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में 25 दिनों के बाद एक दिन या 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे कम 3.11 लाख मामले आए, जबकि 4,077 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 270,284 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में 311,170 मरीज संक्रमित पाए गए हैं, जिससे देश में संक्रमण के कुल मामले 24,684,077 पर पहुंच गए. 21 अप्रैल को 24 घंटों में संक्रमण के 295,041 मामले आए थे. आंकड़ों पर गौर करें तो देश में 23 अप्रैल के बाद से ये लगातार 24वां दिन है, जब तीन लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. 15 अप्रैल से लगातार 32वें दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक नए दैनिक मामले सामने आए हैं.More Related News