
कोविड-19: एक दिन में संक्रमण के 15,981 नए मामले, 166 लोगों की जान गई
The Wire
भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,53,573 हो गई है और मृतक संख्या 4,51,980 है. विश्व में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24 करोड़ से ज़्यादा हो गए हैं और अब तक 48.89 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,981 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,40,53,573 पर पहुंच गई जबकि 166 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,51,980 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,01,632 रह गई है जो 218 दिनों में सबसे कम है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.59 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.07 प्रतिशत है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,00,82,438 हो गए हैं और अब तक 48,89,850 लोगों की जान जा चुकी है.