
कोविड-19: एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 4,187 लोगों की मौत, 401,078 नए मामले दर्ज
The Wire
भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या बढ़कर 21,892,676 हो गई है और अब तक 238,270 लोग महामारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 15.69 करोड़ से ज़्यादा मामले हो गए हैं, जबकि 32.70 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: देश में कोविड-19 से एक दिन में जान गंवाने वालों को आधिकारिक आंकड़ा पहली बार चार हजार के पार पहुंच गया है. शनिवार को बीते एक दिन या 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4,187 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 238,270 पर पहुंच गई है. एक दिन में नए मामलों की बात करें तो लगातार तीसरे दिन चार लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. बीते एक दिन में 401,078 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,892,676 हो गए हैं. 28 अप्रैल के बाद से यह लगातार 11वां दिन है, जब एक दिन में तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. साथ ही 21 अप्रैल के बाद से लगातार 18वां दिन है, जब एक दिन में मरने वालों की संख्या दो हजार का आंकड़ा पार गई. आंकड़ों पर गौर करें तो देश में 23 अप्रैल के बाद से ये लगातार 16वां दिन है, जब देश में तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. 15 अप्रैल से लगातार 24वें दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं.More Related News