कोविड-19ः विश्व में संक्रमण के कुल मामले 19 करोड़ के पार, भारत में 3.11 करोड़ से अधिक केस दर्ज
The Wire
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 41,157 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 31,106,065 हो गई है. इसके साथ ही इस अवधि में 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतक संख्या बढ़कर 413,609 हो गई है. वहीं, विश्व में इस जानलेवा बीमारी से अब तक 40.82 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में 41,157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 31,106,065 हो गई है. इसके साथ ही 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 413,609 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों यानी सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 422,660 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.36 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.31 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,365 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और शनिवार को 1,936,709 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इस महामारी के मामलों का का पता लगाने के लिए अब तक कुल 443,958,663 नमूनों की जांच की गई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 30,269,796 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की कुल 40.49 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. संक्रमण की दैनिक दर 2.13 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है.More Related News