![कोविड-19ः देश में 71 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 80,834 नए मामले सामने आए](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/05/Coronavirus-Vaccination-Covaxin-PTI.jpg)
कोविड-19ः देश में 71 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 80,834 नए मामले सामने आए
The Wire
देश में संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से नीचे बरक़रार हैं. बीते चौबीस घंटों में 3,303 रोगियों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,70,384 हो गई है. वहीं, दुनियाभर में संक्रमण के मामले 17.56 करोड़ से ज़्यादा हैं और 37.95 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: देश में 71 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 80,834 नए मामले सामने आए हैं जबकि रोजाना की संक्रमण दर घटकर 4.25 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,94,39,989 हो गई है. कोविड-19 के 3,303 मरीजों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,70,384 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमितों की सख्या में कुल 54,531 की गिरावट दर्ज की गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,26,159 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.49 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 95.26 प्रतिशत है.More Related News