![कोविड ही नहीं इन बीमारियों से भी बचा सकती है mRNA वैक्सीन: ग्लोबलडाटा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/04/24/2809416-vaccine.png?im=FitAndFill=(600,315))
कोविड ही नहीं इन बीमारियों से भी बचा सकती है mRNA वैक्सीन: ग्लोबलडाटा
Zee News
अन्य वैक्सीन तकनीक के विपरीत, mRNA का उत्पादन तेजी से हो सकता है, हालांकि इन टीकों को अल्ट्रा-कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होती है, लेकिन इसे संशोधित करने से यह और भी अधिक बेहतर हो जाएगा.
नई दिल्ली: डेटा और एनालिटिक्स कंपनी ग्लोबलडाटा की ओर से बुधवार 24 अप्रैल 2024 को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान देखी गई mRNA वैक्सीन टेक्नीक कई घातक बीमारियों को रोकने में भी मदद कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में लगभग 507 टीके के निर्माण अंतिम चरण में हैं, जिनमें 88 TB,मलेरिया से लेकर इन्फ्लूएंजा, कोविड-19, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) और लाइम समेतअन्य बीमारियों को रोकने के लिए mRNA तकनीक का इस्तेमाल कर विकसित किया जा रहा है. विश्व टीकाकरण सप्ताह बता दें कि अन्य वैक्सीन तकनीक के विपरीत, mRNA का उत्पादन तेजी से हो सकता है, हालांकि इन टीकों को अल्ट्रा-कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता होती है, लेकिन इसे संशोधित करने से यह और भी अधिक बेहतर हो जाएगा. बीमारी को रोकने और जीवन की रक्षा के लिए टीकों की क्षमता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल अप्रैल के आखिरी सप्ताह में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है.