कोविड से मां-बाप की हुई थी मौत,MP की CBSE टॉपर वनिशा पाठक
The Quint
CBSE topper Vanisha Pathak: वनिशा को अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 100 अंक और गणित में 97 नंबर मिले, Vanisha Pathak, attained 100 marks in her English, Sanskrit, Science, and Social Science exams, and 97 in Mathematics
सीबीएसई 10वीं बोर्ड में टॉप करने वाली भोपाल की 16 साल की वनिशा पाठक (Vanisha Pathak) के माता-पिता की कोविड से कुछ दिन पहले ही मौत हो गई थी. एग्जाम में टॉप करने पर जहां लोग जश्न मना रहे हैं वहीं वनिशा अपने माता-पिता को याद करके अपनी कामयाबी का श्रेय उनको देती है. एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में वनिशा अपनी मां को याद करते हुए बताती हैं कि उनकी मां ने आखिरी बार यही कहा था कि खुद पर विश्वास रखना हम लोग जल्दी आएंगे. पिता को याद करते हुए वो कहती हैं कि उनके आखिरी शब्द थे -बेटा हिम्मत रखना..वनिशा पाठक को अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान 100 नंबर और मैथ में 97 नंबर मिले हैं. उन्होंने NDTV को बताया, "मेरे पिता मुझे IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) में पढ़ते हुए देखना चाहते थे या UPSC को क्रैक करके देश की सेवा करते देखना चाहते थे. उनका सपना अब मेरा सपना है."वनिशा अपने भाई के साथ(फोटो: पीटीआई)ADVERTISEMENT"मेरे माता-पिता ने मुझे प्रेरित किया और मुझे जीवन भर प्रेरित करेंगे, लेकिन अभी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत मेरा भाई है ... मैं अब उसके लिए सब हूं जो भी उसके पास है और वह मुझे आगे बढ़ाता है. मुझे उसके लिए कुछ जरूर करना है-(फोटो: पीटीआई)वनीशा पाठक की मां एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं, और उनके पिता एक वित्तीय सलाहकार के रूप में काम करते थे.(एनडीटीवी से इनपुट्स के साथ)(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News