![कोविड से ठीक हुए मरीजों की बढ़ रही है दिल की परेशानी, डॉक्टरों ने बताया इससे उबरने का तरीका, जाने डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/21161219/heart-attack.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोविड से ठीक हुए मरीजों की बढ़ रही है दिल की परेशानी, डॉक्टरों ने बताया इससे उबरने का तरीका, जाने डिटेल्स
ABP News
कोरोना के संक्रमण से उबर चुके मरीजों में दिल की परेशानियां बढ़ने लगी है. डॉक्टरों ने हिदायत देते हुए कहा है कि ऐसे मरीजों को नियमित रूप से प्रत्येक छह महीनों पर दिल से संबंधित कई जांच को कराना चाहिए.
कोविड मरीजों में संक्रमण से ठीक होने के बाद (Post-covid patients) दिल से संबंधित कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं. विशेषज्ञों ने गौर किया है कि कोविड से सही होने वाले ज्यादातर लोगों में अचानक घबराहट, छाती में दर्द, हार्ट अटैक, हार्ट स्वैलिंग, हार्ट फेल्योर, लो पंप कैपेसिटी और arrhythmia यानी असामान्य हार्ट बीट जैसी परेशानियां देखने को मिल रही है. इसलिए हार्ट विशेषज्ञों ने कोविड से ठीक हुए ऐसे मरीजों को सलाह दी है कि वे प्रत्येक छह महीनों पर नियमित रूप से हार्ट से संबंधित सभी तरह की जांच कराएं. सौ में से 78 मरीजों को परेशानी इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक अपोलो क्लीनिक, पुणे के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमोद नरखेडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सही हुए ज्यादातर रोगियों में देखा जा रहा है कि इनमें छाती में दर्द, myocarditis, हार्ट अटैक, स्ट्रोक जैसी परेशानियां आ रही हैं. उन्होंने कहा है कि ऐसे मरीजों में दिल से संबंधित इस तरह की परेशानियां कई महीनों तक आने की आशंका है.More Related News