कोविड से उबर चुके मरीजों को वैक्सीन की सिंगल डोज डेल्टा स्वरूप के खिलाफ सुरक्षा देने में पर्याप्त- ICMR
ABP News
डेल्टा स्वरूप के खिलाफ वैक्सीन का एक या दोनों डोज कोविड-19 को मात दे चुके लोगों के लिए पर्याप्त है.रिसर्च का मकसद कोविशील्ड वैक्सीन के B.1.617.1 स्वरूप को बेअसर करने की क्षमता का पता लगाना था.
जो लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं और उन्होंने वैक्सीन का एक डोज या दोनों डोज लगवा लिया है, उनको कोविशील्ड के एक या दोनों डोज इस्तेमाल कर चुके लोगों के मुकाबले कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से ज्यादा सुरक्षा मिलती है. ये खुलासा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् की तरफ से किए गए रिसर्च में हुआ है. वैक्सीन का सिंगल या दोनों डोज देता है अधिक सुरक्षाMore Related News