कोविड: सामाजिक बहिष्कार के बाद बुज़ुर्ग को पत्नी का शव साइकिल पर लाद ले जाने को मजबूर होना पड़ा
The Wire
इसी तरह राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी सामाजिक बहिष्कार का एक मामला सामने आया है. नोएडा में घर की घरवाली का काम करने वाले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कोई भी मदद के लिए आगे नहीं. पश्चिम बंगाल के इस परिवार ने पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
जौनपुर/नोएडा: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सामाजिक बहिष्कार की दो घटनाएं सामने आई हैं. पहली घटना जौनपुर की है, जबकि दूसरी घटना नोएडा की है. जौनपुर जिले में हुई घटना में कोविड-19 से पत्नी की मौत के बाद एक बुजुर्ग की मदद के लिए कोई नहीं आया, लिहाजा उन्हें शव साइकिल पर लादकर ले जाने पर मजबूर होना पड़ा. दूसरी घटना में पिता के संक्रमित होने के बाद नोएडा में रह रहे पश्चिम बंगाल के एक परिवार की किसी ने मदद नहीं की. अस्पताल में पिता की मौत के बाद उनकी 15 वर्षीय बेटी ने पुलिस की मदद से उनका अंतिम संस्कार किया. सोशल मीडिया पर जौनपुर जिले में हुई घटना की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. एक तस्वीर में बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल पर अपनी पत्नी का शव ले जाते दिख रहा है जो रास्ते में गिर गया. एक अन्य फोटो में महिला का शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ और बुजुर्ग व्यक्ति सड़क के किनारे सिर पकड़े बैठा हुआ दिख रहा है.More Related News