
कोविड संक्रमण से उत्तर प्रदेश सरकार के तीसरे मंत्री और पांचवें विधायक का निधन
The Wire
पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री- चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का निधन भी कोविड-19 की वजह से हुआ था. इसके अलावा महामारी की दूसरी लहर के दौरान भाजपा के चार विधायक- दल बहादुर कोरी, केसर सिंह गंगवार, सुरेश कुमार श्रीवास्तव और रमेश चंद्र दिवाकर की मौत हो चुकी है. इस बीच राजस्थान के कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का भी निधन हो गया है.
नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री तथा भाजपा विधायक विजय कश्यप का बीते मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गुड़गांव के एक अस्पताल में निधन हो गया. विजय कश्यप भाजपा के पांचवें ऐसे विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार के ऐसे तीसरे मंत्री हैं, जिनकी मौत कोविड-19 संक्रमण से हुई है. इसके अलावा राजस्थान में बुधवार को भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का भी निधन इस महामारी की वजह से हो गया है. उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट से 56 वर्षीय विधायक कश्यप ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री थे. कश्यप उत्तर प्रदेश सरकार के तीसरे मंत्री हैं, जिनका कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हुआ है. पिछले साल उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का निधन भी कोविड-19 की वजह से हुआ था. कलम रानी वरुण कानपुर के घाटमपुर से विधायक रहने के साथ योगी सरकार के मंत्रिमंडल में भी शामिल थीं. चेतन चौहान भी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री थे. दोनों की मौत पिछले साल अगस्त महीने में ही हुई थी.More Related News