कोविड संक्रमण के प्रकोप में आई कमी, गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन की संख्या 107 से घटकर 50 हुई
ABP News
कोविड संक्रमण के चरम पर गुरूग्राम के 107 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया था. लेकिन अब कोविड के प्रकोप में आ रही कमी के साथ अब शहर में LORs याने large outbreak regions की संख्या घटकर 50 तक सिमट गई है.
पूरे देश में कोविड की दूसरी लहर के खिलाफ जारी जंग के बीच अब कुछ राहत देने वाली खबरें आने लगी है. ऐसी ही एक खबर हरियाणा के गुरुग्राम से है. कोविड संक्रमण के चरम पर यहां के 107 इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाकर पूरी तरह से सील कर दिया गया था. लेकिन अब कोविड के प्रकोप में आ रही कमी के साथ अब शहर में LORs याने large outbreak regions की संख्या घटकर 50 तक सिमट गई है. जरूरी सामान की दुकानें शर्तों के साथ खुलींMore Related News