![कोविड संकट से घिरे भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 में ऑक्सीजन का दोगुना निर्यात किया](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Oxygen-Covid-19-Photo-PTI-2.jpg)
कोविड संकट से घिरे भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 में ऑक्सीजन का दोगुना निर्यात किया
The Wire
एक मीडिया रिपोर्ट में वाणिज्य मंत्रालय के दस्तावेज़ों के हवाले से बताया गया है कि भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दस महीनों में पिछले पूरे वित्त वर्ष की तुलना में विश्व भर में दोगुनी मात्रा में ऑक्सीजन निर्यात की. इस अवधि के अधिकांश हिस्से में भारत उन शीर्ष देशों में था, जो कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हैं.
नई दिल्ली: भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 के पहले दस महीनों में इससे पिछले पूरे वित्त वर्ष की तुलना में विश्व भर के कई देशों को दोगुनी मात्रा में ऑक्सीजन बेची. बिजनेस टुडे के अनुसार, वाणिज्य मंत्रालय से मिले डेटा में यह बात सामने आई है. ऐसा तब हुआ जब भारत खुद इस पूरी अवधि में खुद कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित था. मालूम हो कि बीते साल से भारत लगातार उन शीर्ष देशों की सूची में बना हुआ है जो इस वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हैं. प्राप्त डेटा के अनुसार, अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के बीच भारत ने दुनियाभर में 9,301 मीट्रिक टन ऑक्सीजन निर्यात की, जिससे 8.9 रुपये प्राप्त हुए. इसके विपरीत, इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में देश ने केवल 4,514 मीट्रिक टन ऑक्सीजन निर्यात की थी, जिससे 5.5 करोड़ रुपये मिले थे.More Related News