
कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लेने अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी, बोले- हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है
ABP News
सीएम ने कहा कि अलीगढ़ में भी एक्टिव केस की संख्या अब कम होती जा रही है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का जीवन अमूल्य है. इस समय मानवीय संवेदना सबसे महत्वपूर्ण है. हर एक व्यक्ति के प्रति हमारी संवेदना होनी चाहिए.
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में उन्होंने फील्ड में उतरकर कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की है. और अब वो अलीगढ़ मंडल में आए हैं. पिछले 12 दिनों के अंदर प्रदेश में अगर कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या देखेंगे तो ये संख्या 12 दिन के अंदर 106000 कम हुई है. संक्रमण की चेन को ब्रेक करने का कार्य कर रहे हैंसीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार पीएम मोदी के मार्गदर्शन में पहले दिन से ही कोरोना हमारी के खिलाफ अभियान में जुड़ी है. दूसरी लहर पर भी हम लोगों ने इसी आधार पर नियंत्रण स्थापित किया है. लगातार कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने का कार्य कर रहे हैं. व्यापक पैमाने पर टेस्ट हो रहे हैं. प्रदेश के अंदर चार करोड़ 36 लाख से अधिक टेस्ट पूरे कर चुके हैं.More Related News