'कोविड वैक्सीन को लेकर भारत का प्रस्ताव पास करें', अमेरिकी सीनेटर्स की राष्ट्रपति जो बाइडेन से मांग
NDTV India
बता दें कि, भारत, दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव का मकसद निम्न और मध्यम आय वाले देशों को आसानी से और उचित कीमत पर वैक्सीन उपलब्ध कराना है. इस प्रस्ताव को 60 से अधिक शीर्ष अमेरिकी सांसदों का समर्थन हासिल है, जिनमें से ज्यादातर प्रगतिशील हैं. अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने बुधवार को कोविड-19 वैक्सीन पर विश्व व्यापार संगठन के आभासी सम्मेलन में हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के अनुरोध पर अपनी कोई सीधी राय नहीं व्यक्त की.
अमेरिका में बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वारेन सहित 10 सीनेटर ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोविड के ट्रिप्स छूट के प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए संयुक्त रूप से एक पत्र लिखा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीओ में कोविड-19 वैक्सीन के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार के व्यापार संबंधित पहलुओं (ट्रिप्स) से छूट पाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध करते हुए सीनेटर ने कहा है कि, “हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए अस्थायी छूट का समर्थन करने की तत्काल आवश्यकता के बारे में लिखते हैं. हम आपसे इस अस्थायी छूट को अपनाने का समर्थन करने का आग्रह करते हैं, ऐसा करने से यह एक बार के वैश्विक महामारी के लिए सबसे प्रभावी रूप से मदद करेगा. इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से बेहतर परिणाम दिखेंगे.”More Related News