
कोविड वैक्सीन : कोरोना के टीके के लिए जहां गाय से लेकर शराब तक का लालच दिया जा रहा
BBC
अमेरिका में एक मिलियन डॉलर की लॉटरी से लेकर मुफ्त बीयर और पेस्ट्री देने का वादा किया जा रहा है, तो थाईलैंड में जीवित जानवर जीतने का मौक़ा मिल रहा है.
जब थाईलैंड ने मई में कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण को शुरू किया, तो उत्तरी ज़िले चेम के अधिकारियों ने पाया कि कुछ लोग ही लोग टीका लेने के लिए पंजीकरण कर रहे थे. लेकिन कुछ ही दिनों में सब कुछ बदल गया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि हर दिन की माँग सैकड़ों से हज़ारों तक पहुँच गई. इसकी वजह थी- गाय जीतने का मौक़ा. सुनने में अजीब लगता है लेकिन साल 2021 में वहाँ के निवासियों को टीकाकरण के बदले हर सप्ताह एक जीवित जानवर जीतने का मौक़ा मिलेगा. थाईलैंड उन देशों में से हैं, जो टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं.More Related News